एनबीसीसी के नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त उछाल, शेयर बाजार में द‍िखेगा एक्‍शन?

NBCC Q4 Result: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) का शेयर मंगलवार को आई ग‍िरावट से बुधवार को उबर सकता है. शेयर में तेजी का कारण एनबीसीसी के चौथी त‍िमाही में दमदार नतीजे आना माना जा रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी

4 1 55
Read Time5 Minute, 17 Second

NBCC Q4 Result: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC Ltd) का शेयर मंगलवार को आई ग‍िरावट से बुधवार को उबर सकता है. शेयर में तेजी का कारण एनबीसीसी के चौथी त‍िमाही में दमदार नतीजे आना माना जा रहा है. मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का शेयर 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा ग‍िरकर 138.80 रुपये पर पहुंच गया. लेक‍िन बाजार बंद होने से पहले खबर आई क‍ि एनबीसीसी के प्रॉफ‍िट में प‍िछले साल की समान अवध‍ि के मुकाबले जोरदार उछाल आया है.

नेट प्रॉफ‍िट 26 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ पर पहुंचा

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड की तरफ से मंगलवार को कहा गया क‍ि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट 26 प्रतिशत बढ़कर 136.08 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 108.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट दर्ज किया था. एनबीसीसी (NBCC Ltd) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया क‍ि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आमदनी बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये हो गई.

शेयर में तेजी आने की उम्‍मीद की जा रही वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,813.35 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एनबीसीसी का नेट प्रॉफ‍िट सालाना आधार पर 266.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 401.55 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान परिचालन आय सालाना आधार पर 8,876.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,432.63 करोड़ रुपये हो गई. चौथी त‍िमाही का नेट प्रॉफ‍िट बढ़ने के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर में तेजी आने की उम्‍मीद की जा रही है.

शेयर का हाल मंगलवार के कारोबारी सत्र में एनबीसीसी का शेयर हरे न‍िशान के साथ 146.95 रुपये के स्‍तर पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह 146.95 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस दौरान शेयर ने 137.40 रुपये का लो लेवल भी टच क‍िया. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में यह चढ़कर 138.80 रुपये पर पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 38.10 रुपये और हाई लेवल 176.50 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 24,984 करोड़ रुपये है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

आपातकाल विशेष: 25 महीने तक सहरसा और भागलपुर जेल में रहे थे आनंद मोहन, साथ में थे नीतीश कुमार

स्वर्णिम भारत न्यूज़ टीम, सहरसा। Anand Mohan Emergency 1975जेपी की समग्र क्रांति में महती भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद आनंद मोहन कोसी क्षेत्र में सबसे अधिक 25 महीने तक सहरसा व भागलपुर की जेल में रहे। प्रखर आंदोलनकारी के रूप में इनपर अन्य आरोपों

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now